Jab Bhi Naachey (feat. Sunny, Avneet & Amol-Abhishek

Nakash Aziz

थिरके है मनव
आये सनम
नाचे है जब जब बाजे रिद्धिम

थिरके है मनव
आये सनम
नाचे है जब जब बाजे रिद्धिम

मेरी जान मेरी मान
तेरी फिकर न जाए
ऐसे लड़ के झगड़ के तू बिगड़ न जाए

मिल के जब थिरके कदम
जब भी नाच
धरती हिला देंगे हम
जब भी नाच

बाजे है ढोल मृदंग
जब भी नाच
स्वागत है तेरा सनम
जब भी नाच

तेरे आशिक़ है नाच
जश्न में यह
जैसे ईद के चाँद को देखे जह
सब तेरे हुस्न के दीवाने हुए
तेरी कदमों पे रख देंगे दिल
मेरी जान

सिर चढ़ा है जमान
घर के नीचे खड़ा ह
इश्क का कैसा ये जाद
सिर जो तेरे चढ़ा ह

सिर चढ़ा है जमान
घर के नीचे खड़ा ह
इश्क का कैसा ये जाद
सिर जो तेरे चढ़ा ह

मेरी जान मेरी मान
तेरी फिकर न जाए
ऐसे लड़ के झगड़ के तू बिगड़ न जाए

मिल के जब थिरके कदम
जब भी नाच
धरती हिला देंगे हम
जब भी नाच

बाजे है ढोल मृदंग
जब भी नाच
स्वागत है तेरा सनम
जब भी नाच

तेरे आशिक़ है नाच
जश्न में यह
जैसे ईद के चाँद को देखे जह
सब तेरे हुस्न के दीवाने हुए
तेरी कदमों पे रख देंगे दिल
मेरी जान

Playlists relacionadas Ver mais playlists

Momentos

O melhor de 3 artistas combinados